मई दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग
Udaipur. राजस्थान मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेन्टेटीव यूनियन, उदयपुर यूनिट की ओर से 100 से अधिक दवा प्रतिनिधियों ने माछला मगरा, शिराली भवन स्थित संगठन कार्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर ध्वजारोहण किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए संगठन के इकाई सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज दवा उद्योग में किस प्रकार कालाबाजारी बढ़ती जा रही है। साथ ही दवा उद्योग में शत प्रतिशत विदेशी निवेश आने से आज दवा प्रतिनिधियों का सेल्स के नाम पर शोषण किया जा रहा है। कम्पनियों द्वारा न तो नियुक्ति पत्र दिया जाता है, न ही न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और ना ही 8 घण्टे काम सुनिश्चित किया जा रहा है। सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव सौरभ गौतम ने बताया कि 1 मई को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार से लगातार मांग की जा रही है। सौरभ गौतम ने बताया कि काफी समय से 8 घण्टे काम सुनिश्चित करने की मांग पर राज्य सरकार ने अपनी सहमति देते हुए संगठन के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 28 मई को बैठक बुलाई है। राज्य सचिव ने बताया कि रैली टाउन हॉल से शुरू हो सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए बैंक तिराहे पर पहुंची, जहां हुई सभा में अपनी मांगों तथा अधिकारों के बारे में चर्चा की गई।