Udaipur. जीवन में विकास तभी संभव है जब मनुष्य अपने कार्य की शुरुआत कल के बजाय आज से और आज के बजाय अभी से करे। शिक्षा वह माध्यम है जिससे विद्यार्थी स्वयं एवं परिवार, नगर के साथ देश का नाम रोशन कर सकता है।
यह कहना था कि मेमोरी किंग नवीन सागर का जो मंगलवार को उमरड़ा स्थित सनराइज कॉलेज में छात्र-छात्राओं को जीवन जीने की कला विषय पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विद्यार्थी देश के विकास में सहयोग दे सकता है। मेमोरी किंग के अदभुत कारनामों को देखकर विद्यार्थी व शिक्षक भी आश्चर्यचकित रह गए। सेमीनार में आर के स्टुडेन्ट हेल्पलाइन के मोहित आचार्य एवं दीपेश इनानी सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे। संस्था प्रधान गजन्फर अली ने आभार जताया।