जयपुर स्थानीय निकाय निदेशक को प्रेषित
Udaipur. उदयपुर के जिला कलक्टर विकास सीतारामजी भाले ने उदयपुर शहर को बी-टू श्रेणी का दर्जा देने के लिए विस्तृत मसौदा तैयार कर स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को जयपुर प्रेषित किया।
भाले ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2013-14 में नगर परिषद उदयपुर को नगर निगम घोषित किया है और इसके आदेश भी सरकार द्वारा प्रसारित किये जा चुके हैं। उदयपुर संभागीय मुख्यालय होने के साथ ही शहर पर्यटन की दृष्टि से भारत में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने विस्तारित 17 गांवों की जनसंख्या को मिलाकर उदयपुर शहर की जनसंख्या 5 लाख से अधिक हो जाने के बाद शहर को बी-टू की श्रेणी के लिए पूर्ण आधार बताया है। उन्होंने सांसद रघुवीरसिंह मीणा के पत्र का भी हवाला देते हुए शहर को बी टू का दर्जा दिलाने का आग्रह किया है।
इससे पूर्व भी गत 18 व 19 फरवरी को भेजे पत्रों में जिला कलक्टर ने बजट वर्ष में शहर को उदयपुर नगर निगम घोषित करने के बाद आदेश जारी होने, रोजगार के पर्याप्त संसाधन, पर्यटन स्थल, प्रचुर खनिज सम्पदा आदि के आधार पर बी-टू श्रेणी का दर्जा देने का आग्रह किया था। उन्होंने पुन: इन सभी पहलुओं के आधार पर बी-टू की श्रेणी का दर्जा देनेे की ओर ध्यान दिलाया है। उल्लेखनीय है कि सांसद रघुवीर मीणा ने भी गत 7 अप्रेल को बी-टू श्रेणी के लिए सरकार को पत्र लिखा है।