Udaipur. सनराईज फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग, उमरडा़ में आरपीईटी मॉक टेस्ट -2013 व साईंस फेयर रविवार को हुआ। इसमें उदयपुर व जोधपुर संभाग के विभिन्न हिस्सों से छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर भाग लिया।
मॉक टेस्ट में करीब 500 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। मॉक टेस्ट की परीक्षा शैली व प्रश्न पत्रों का स्वरूप आरपीईटी-2013 के नवीनतम पेटर्न व पिछले दस वर्षों के परीक्षा पत्रों के अनुरूप रखा गया था जिसका सभी छात्र-छात्राओं काफी लाभ होगा। मॉक टेस्ट का-2013 का परिणाम एक सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश: टेबलेट, डिजिटल कैमरा एवं मोबाइल फोन से पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये जाएंगे। परीक्षा के बाद कई छात्र-छात्राओं ने सनराईज गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूषं के बारे में जानकारी लेना चाहा एवं लैब इत्यादि का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि मॉक टेस्ट से उन्हें आरपीईटी 2013 परीक्षा में काफी मदद मिलेगी। परीक्षा का मुख्य उद्देश्यं इंजीनियरिंग में प्रवेश के इच्छुमक छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पूर्व परीक्षा का आभास दिलवाकर आरपीईटी-2013 में अव्वल स्थान प्राप्त करवाना है।