कुमावत समाज का सामूहिक विवाह आयोजन
Udaipur. अक्षय तृतीया पर सोमवार को अबूझ मुहूर्त के कारण विभिन्न शुभ और वैवाहिक आयोजन हुए। कुमावत समाज का सामूहिक विवाह आयोजन हुआ वहीं कई घरों में गृह प्रवेश (नांगळ) तथा प्रतिष्ठानों के उदघाटन भी हुए।
कुमावत समाज के सामूहिक विवाह आयोजन में 7 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। अखिल भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा का यह पहला सामूहिक विवाह आयोजन था। टॉउनहॉल में आयोजन हुआ। समारोह में कुमावतपुरा स्थित चारभुजाजी मंदिर से शालिगरामजी की बारात टाउनहॉल पहुंची। यहां से वर वधुओं की बिंदोली निकाली गई। दूल्हे घोड़ों पर सवार थे तो दुल्हनें बग्घियों में बैठी थीं।
इससे आगे बैंड बाजे स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। शोभायात्रा टाउनहॉल से सूरजपोल देहलीगेट बापू बाजार होते हुए टाउनहॉल पहुंची। जहां तोरण की रस्म के बाद वरमाला और फिर पाणिग्रहण संस्कार हुआ। वर वधुओं को कन्या। भ्रूण हत्या नहीं करने व पर्यावरण को बचाने के संकल्प भी दिलाए गए।