कष्टभंजन हनुमान और नर्बदेश्वर महादेव की 20 मई को होगी प्राण-प्रतिष्ठा
Udaipur. मादड़ी स्थित काली कल्याण धाम में 17 मई से 20 मई तक चार दिवसीय नवकुण्डीय शिवशक्ति महारूद्र महायाग और (नर्बदेष्वर महादेव) शिव परिवार के साथ कश्टभंजन हनुमानजी महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को होगा।
काली कल्याण धाम मादड़ी के मंहत श्री भीमसिंह चौहान ने बताया धार्मिक महोत्सव का शुभारंभ 17 मई वैशाख शुक्ला सप्तमी को यज्ञाचार्य भगवती प्रसाद जेठाणा के सानिध्य में 51 पंडित कुटीर कर्म,के साथ नवकुण्डीय यज्ञ षुरू करेंगे। 18 मई को शिव शक्ति याग प्रारंभ होगा। 19 मई को मादड़ी धाम से दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ो महिलाएं भाग लेगी वहीं रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में गुजरात के भजन गायक दीपकभाई बारोट एवं ग्रुप की ओर से भजनो की स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी। चार दिवसीय महोत्सव में मेवाड़ वागड, गुजरात समेत देशभर से साधु-संत और भक्त भाग लेंगे।