Udaipur. आवरी माता सेन्ट्रल एरिया (कच्ची बस्ती) निवासी ढाई वर्षीय बालिका के उपचार के लिए विदेश से मंगवाई दवा नारायण सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बालिका के पिता सूरजमल लोहार को भेंट की।
लोहार की पुत्री माही को मस्तिष्क की बीमारी है। प्रोटीन की कमी से उसका मानसिक विकास अवरूद्ध है। उदयपुर के चिकित्सकों की सलाह पर उसे अहमदाबाद में डॉ. हर्षुती शाह को दिखाया गया था जिन्होंने अमरीका में उपलब्ध दवा बच्चीद को नियमित रूप से देने की सलाह दी। इस पर मासिक खर्च करीब पन्द्रह हजार रुपए आता है। लोहार ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के मद्देनजर संस्थान से सम्पर्क किया था जिस पर एक वर्ष की दवा संस्थाअन ने मंगवाने की व्य वस्था की।