वैवाहिक समारोह व परीक्षाएं निर्बाध होंगे
Udaipur. सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया का नाम सीबीआई की ओर से चार्जशीट में शामिल किए जाने के विरोध में भाजपा के राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर शुक्रवार को तैयारियां हुई।
उधर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज सोसायटी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बीटेक, एमसीए, एमबीए आदि की परीक्षाएं चलने के कारण कॉलेजों की बस संचालन की अनुमति प्रदान करवाने का आग्रह किया है। सोसायटी के हरीश राजानी ने बताया कि सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, टेक्नो एनजेआर, पेसिफिक, एसएस इंजीनियरिंग कॉलेज, अरावली इंजीनियरिंग, गीतांजलि इंजीनियरिंग एवं बुद्धा कॉलेज की बसों को चलाने की अनुमति देने का आग्रह किया है।
उधर जैन समाज की उच्च संस्था महावीर जैन परिषद ने भी कटारिया एवं आर. के. मार्बल के विमल पाटनी के समर्थन में संस्थान व प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बंद को सफल बनाने सभी व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों, उपक्रमों से अपील की है कि बंद को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करते हुए सरकार को करारा जवाब दें। पार्टी ने वैवाहिक समारोह एवं परीक्षाओं में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं डालने की कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि बंद को अभूतपूर्व सफल बनाने, पार्टी ने व्यवस्थित रूप कार्यकर्ताओं को अपने-अपने मण्डल स्तर पर बंद कराने का निर्देश दिया। पार्टी के समस्त कार्यकर्ता सुबह 8 बजे से जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, युधिष्ठिर कुमावत, महापौर रजनी डांगी एवं पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर को बंद कराएंगे। सभी कार्यकर्ता सूरजपोल स्थित नियंत्रण कक्ष से निर्देश लेकर बंद कराने निकलेंगे।
तय रणनीति के अनुसार डॉ. श्यामाप्रसादजी मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल प्रभारी लोकेश द्विवेदी, महामंत्री विष्णु प्रजापत के नेतृत्व में जगदीश चौक, भट्टियानी चौहटा, घण्टाघर, मोचीवाड़ा, मण्डी, सूरजपोल, बापूबाजार, सिख कॉलोनी दुर्गानर्सरी रोड सहित शहर के भीतरी भागों में बन्द कराएंगे। राणा प्रताप मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष ओम चित्तौड़ा, प्रभारी मांगीलाल जोशी, महामंत्री सुनील जैन, गिरिष शर्मा के नेतृत्व में ठोकर, सेक्टर-3,4,5, यूनिवर्सिटी रोड, प्रतापनगर क्षेत्र में, पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष शम्भू जैन, प्रभारी कुन्तीलाल जैन, महामंत्री जगदीष मैनारिया के नेतृत्व में सविना, सेक्टर-6, पानेरियों की मादड़ी, टेकरी, गायरियावास, रेती स्टेण्ड, फल मण्डी, सरदार पटेल मण्डल के कार्यकर्ता भंवर पालीवाल, प्रभारी युधिष्ठिर कुमावत, महेश त्रिवेदी के नेतृत्व में पारस टॉकिज, हिरणमगरी से.11, गोवर्धन विलास, कृषिमण्डी, सिटी स्टेषन रोड, उदियापोल क्षेत्र में, इसी तरह सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल के कार्यकर्ता संयोजक नानालाल बया, सहसंयोजक गजपालसिंह राठौड़, प्रभारी राजेन्द्र बोर्दिया के नेतृत्व में शास्त्री सर्किल, चेटक, अशोक नगर, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घण्टाघर, अम्बेड़कर मण्डल के कार्यकर्ता प्रभारी चन्द्रसिंह कोठारी, संयोजक दिनेष गुप्ता, महामंत्री अतुल चण्डालिया के नेतृत्व में मल्लातलाई, अम्बामाता, फतेहपुरा क्षेत्र में बडंगाव मण्डल के कार्यकर्ता प्रभारी मोतीलाल डांगी, अध्यक्ष भैरूसिंह देवड़ा, ,खूबीलाल पालीवाल, बंशी कुम्हार, भोपालसिंह राणा के नेतृत्व में साईफन, बेंदला, बड़गांव, सूखेर, गिर्वा मण्डल के कार्यकर्ता अध्यक्ष तखतसिंह शक्तावत, प्रभारी प्रमोद सामर, गणेष व्यास, फुलसिंह मीणा, अमृत मीणा के नेतृत्व में कानपुर, देबारी, लकड़वास, तितरड़ी, बलिचा, टीडी, सीसारमा सहित सभी पंचायतों में बन्द कराएंगे।
इसी तरह महिला मोर्चा के कार्यकर्ता महापौर रजनी डांगी, पूर्व विधायक वन्दना मीणा, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. किरण जैन, मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ. अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में सभी बैंक, बीमा एवं सरकारी उपक्रमों को बंद कराएंगे। युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, नरेश वैष्णव, प्रभारी मनोज चौधरी, जयेष चम्पावत, लव बागड़ी, मयंक कोठारी एवं कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में शहर में सभी सरकारी कार्यालयों को बन्द कराएंगे। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं से अपील की कि परीक्षाओं और वैवाहिक समारोह में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं उत्पन्न किया जाए।
भाजपा व्यापर प्रकोष्ठ और उससे सम्बद्ध 16 व्यापारिक संगठनों की हुई बैठक में प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीरसिंह कृष्णावत ने सभी व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों से बंद में शामिल होने का आग्रह किया। सभी संगठनों ने बंद को पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में उदयपुर रेडीमेड वस्त्र संघ व फल वितरण मंडी समिति, उदयपुर थोक फल भंडार संघ, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मेवाड़ ऑटो रिक्शा यूनियन, ट्रेवल एसोसिएशन प्राइवेट, मामा-भांजा मार्केट मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजयप्रकाश विप्लवी, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द दीक्षित, पूर्व पार्षद चेतन सनाढ्य, नरेश पंवार, आशा गेलडा़, पूर्व ट्रस्टी आजाद उदावत, अजय गुप्ता, ललित सेन, कुलदीप मेनारिया, देवेन्द्र सिंह जादोन ने हिरण मगरी क्षेत्र के व्यापारियों से सम्पर्क कर प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख समर्थन की अपील की।
मजिस्ट्रेट नियुक्त
उदयपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्टे्रट विकास एस. भाले ने बताया कि उदयपुर शहर के सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर एवं हिरणमगरी थाना क्षेत्र के लिए गिर्वा के उपखण्ड मजिस्टे्रट को कार्यपालक मजिस्टे्रट नियुक्त किया गया हैं। इसी तरह से अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक को हाथीपोल, घण्टाघर, धानमंडी, अंबामाता एवं सुखेर, एसआईईआरटी के निदेशक को गोवर्धनविलास एवं नाई, उदयपुर शहर एवं देहलीगेट थाना क्षेत्र के लिए जनजाति परियोजना अधिकारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेयट की शक्तियां प्रदत्त की गई हैं। जिले के सभी उपखण्ड मजिस्टे्ट को संबंधित उपखण्ड क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेपट बनाया गया है।
कटारिया का द्वेषतापूर्ण लिया चार्जशीट में
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई की कार्यकारिणी की वैद धर्मशाला में हुई बैठक में वैश्य महासम्मेलन पदाधिकारियों ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व गृहमंत्री व शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया व आर. के. मार्बल गुप के विमल पाटनी का नाम सोहराबुद्दीन एनकाउन्टर मामले की चार्जशीट में द्वेषतापूर्ण जोड़ा है। जिला इकाई के अध्यक्ष अनिल नाहर ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन पदाधिकारियों में इस बात का काफी रोष था कि अब तक बेदाग रहे कटारिया का नाम चार्जशीट में जोड़ा जाना उनके साथ अन्याय है। वैश्य महासम्मलेन ने कल आहूत बंद को अपना पूर्ण सहयोग एंव समर्थन देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर संरक्षक के. के. गुप्ता, महासचिव के. एम. जिन्दल कोषाध्यक्ष प्रकाश चेचाणी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।