वासनिक आएंगे हवाई जहाज से
कांग्रेस संदेश यात्रा 19 को निकलेगी गोगुंदा में राजतिलक स्थली से
Udaipur. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 मई रविवार को जयपुर से रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सुबह 6 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक हवाई जहाज से दिल्ली से प्रस्थान कर 19 मई रविवार को प्रातः उदयपुर स्थित महाराणा प्रताप हवाई अडडे् पर पहुँचेगें।
कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान आज सड़क मार्ग द्वारा 3.00 बजे जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे सर्किट हाउस उदयपुर पहुंचेंगे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत, महासचिव एव राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का स्वागत किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रवक्ता नीरज डांगी ने आज गोगुन्दा में होने वाली संदेश यात्रा की तैयारियों और सभा स्थल का जायजा लिया।
सांसद ने लिया जायजा : सांसद रघुवीरसिह मीणा, जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, श्रम राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. दयाराम परमार आयोजन स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
झाडो़ल में देहात जिला उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, प्रभारी भगवतीलाल खटीक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। झाडो़ल प्रधान कन्हैयालाल खराडी़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव व ढाणियो में ढोल बजाकर कांग्रेस संदेश यात्रा मे आने का निमंत्रण दिया। खेरवाड़ा में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार, प्रभारी मथुरेश नागदा, ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम मीणा ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि खेरवाडा विधानसभा क्षेत्र की 71 ग्राम पंचायतों से प्रति पंचायत 500 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य संदेश यात्रा की जनसभा हेतु दिया गया है। प्रदेश महामंत्री नीरज डांगी एवं प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने सर्किट हाउस से तैयारियों की जानकारी ली। प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप शर्मा एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान देर रात्रि उदयपुर पहुंच सर्किट हाउस से तैयारियों की जानकारी लेंगे।