Udaipur. महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान का 42 सदस्यीय दल आज एशिया यात्रा के लिए रवाना हुआ जिसमें 20 महिला व 22 पुरुष सदस्य शामिल थे।
संस्थान के महासचिव भंवर सेठ ने बताया कि फ्लेमिंगो ट्रांसवल्र्ड प्रा.लि.के द्वारा आयोजित इस एशिया टयूर पैकेज में सिंगापुर, क्रूज, क्वाललम्पुर,जेन्टिग, बैंकोंक व पटाया की यात्र करेंगे। उन्होनें बताया कि सहेलियों की बाड़ी से 11 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए इस दल को आज भारी संख्या में सदस्यों के परिजनों, मित्रों, संस्थान के अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, कोषाध्यक्ष मानमल कुदाल, कार्यकारिणी सदस्यों दिलखुश सेठ, उग्रसिंह सांखला सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उदयपुर से अहमदाबाद के लिए वीडियो कोच से रवाना किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से यात्रा पर जाने वाले सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी गई। कम्पनी की ओर से ट्यूर समन्वयक अमित तंवर एंव अन्य सदस्यों ने विदा किया। सेठ ने बताया कि यात्रा का नेतृत्व डॅा. देव कोठारी कर रहे है। यात्रा 30 मई को पुन: उदयपुर पहुंचेगी।