विश्व जैव विविधता दिवस
पानी एवं जैव विविधता पर संगोष्ठी व परिचर्चा भी
Udaipur. विश्व जैव विविधता दिवस पर बुधवार को वन विभाग (उदयपुर उत्तर), विद्या भवन प्रकृति साधना केन्द्र, डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, इण्डिया वाटर पार्टनरशिप (जीडब्ल्यूपी इण्डिया) के तत्वावधान में फतहसागर की पाल पर सुबह 7 बजे फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन होगा।
इसके अलावा सुबह 9 बजे पानी व जैव विविधता विषयक संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन विद्या भवन पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में होगा। इसमें उदयपुर की जैव विविधता की वर्तमान स्थिति एवं झीलों एवं तालाबों, भूजल की जैव विविधता सृजन व संरक्षण में भूमिका पर गहन विचार होगा। संगोष्ठी में विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाएं, शोधकर्ता, वन विभाग के अधिकारी, यूसीसीआई के पदाधिकारी तथा पर्यावरण कार्यकर्ता भाग लेंगे। संगोष्ठी में मुख्य वन संरक्षक के. के. गर्ग, पानी एवं जैव विविधता विषय पर उद्बोधन देंगे तथा इसके विभिन्न आयामों पर प्रो. अरूण चतुर्वेदी, डा. आर. एल. श्रीमाल, डा. आर. के. गर्ग, नन्दकिशोर शर्मा, डा. तेज राजदान, अनिल मेहता एवं अन्य विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण देंगे एवं विचार विमर्श करेंगे। संगोष्ठी में आयड़ नदी की जैव विविधता पर भी सत्र होगा।