भविष्य ने लांच किया हैल्थ व पेट्रो कार्ड प्लान
udaipur. भविष्य ग्रुप ने अपने लाभार्थियों को निवेश की गई राशि पर दोहरा लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से भविष्य हैल्थ व पेट्रो कार्ड प्लान जारी किया है। दोनों प्लान में निवेशक आधारभूत सुविधाओं का लाभ तो उठा ही सकेंगे साथ ही उन्हें एक निश्चित अवधि के बाद निवेश किया गया धन वापस मिल जाएगा।
लांचिंग अवसर पर ग्रुप के चेयरमेन दामोदर नागदा ने बताया कि इन योजनाओं में ग्राहक 11 हजार से 1.26 लाख तक निवेश कर इन प्लान का लाभ उठा सकेंगे।
हैल्थ कार्ड प्लान : इस प्लान में 11 हजार रुपए निवेश करने पर आठ हजार के दो हैल्थ चैकअप वाउचर और तीन हजार के दो डेंटल चैकअप वाउचर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही दो रात्रि और तीन दिन का होटल स्टे (भारत में 35 व विदेश में 10 स्थानों पर) दो व्यस्क और दो बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध होगी। निवेश की गई राशि 24 माह बाद वापस लौटा दी जाएगी।
पेट्रो कार्ड प्लान : इसी तरह भविष्य पेट्रो कार्ड प्लान में 21 हजार रुपए के निवेश पर एक वर्ष तक 50 रुपए का पेट्रोल व डीजल निशुल्क मिलेगा। योजना के तहत 60 माह बाद निवेश की गई राशि वापस लौटा दी जाएगी अथवा निवेशक चाहे तो भारत में कहीं भी दो रात और तीन दिन अपने परिवार जिसमें दो व्यस्क और दो बच्चे शामिल हैं के साथ रह सकता है, या पांच सौ रुपए के 54 वाउचर ले सकता है, जो दो साल की अवधि के होंगे। निवेशक इससे ब्रांडेड प्रोडक्ट खरीद सकता है। पेट्रोल के अलावा इन तीनों में से कोई भी एक पसंद पूर्व में बतानी होगी। इस अवसर पर भविष्य डिपोजिट प्लान भी लांच किया गया।
लांचिंग अवसर पर ग्रुप के चेयरमेन दामोदर नागदा ने बताया की ग्रुप की भारत में 154 से अधिक ऑनलाईन कम्प्युट्रीकृत शाखाएं हैं। ग्रुप के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि ग्रुप शीघ्र ही ग्राहकों के लिये दीर्घावधि निवेश प्लान लांच करेगा व हाउसिंग योजना लागू करने की भी तैयारी है। उपाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य और उददे्श्य सोसायटी को अतिशीघ्र माइक्रोफाईनेंस के क्षेत्र में प्रमुखता से लाना है। यहॉ ग्राहकों के लिये जमाएं, सावधि जमाएं, लोन, दपहिया, चौपहिया व गोल्ड लोन की सुविधाएं भी उपलब्ध है। ग्रुप का इतने कम समय में इस मुकाम तक पहुंचना हमारे लिये गौरव की बात है। किसी संस्थान की प्रगति उसके ग्राहकों का संस्थान के प्रति विश्वास का ही प्रतीक है। सचिव अरविंद मेहता ने निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आभारी है उन ग्राहकों और निवेशकों के जिनके विश्वास की डगर पर खरा उतर कर सोसायटी ने यह सफलता हासिल की है।