रेलवे सलाहकार समिति ने लिखा पत्र
Udaipur. उदयपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने रेल मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी को पत्र लिखकर मेवाड़ के विकास के मद्देनजर निम्न नई ट्रेनें चलाने का आग्रह करते हुए उदयपुर रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर सुझाव दिये हैं।
उन्होंने अपने पत्र में उदयपुर से रामेश्वरम तक नई ट्रेन चलाने, देहरादून से दिल्ली सरायरोहिल्ला तक चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस को उदयपुर से देहरादून तक करने, उदयपुर से निजामुद्दीन तक चलने वाली ट्रेन को कालका शिमला तक बढ़ाने, चेतक एक्सप्रेस को नैनीताल तक बढाने, उदयपुर से बैंगलोर तक नई ट्रेन चलाने, उदयपुर से मद्रास तक नई ट्रेन चलाने, उदयपुर से जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन तक चलाने, उदयपुर से सम्मेद शिखर तक नई ट्रेन चलाने, उदयपुर रेल्वे स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म पर धूप, बरसात से बचने के लिए सिलिंग बनाने, उदयपुर के सभी वेटिंग रूम को वातानुकूलित अथवा एयरकूल करने, उदयपुर के राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन को आदर्श रेल्वे स्टेशन घोषित कर उसका विकास करने, राणा प्रताप रेल्वे स्टेशन पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने, उदयपुर का सिक्स लेन व पिकलेन को उमरड़ा करने आदि मांगें की गई हैं।