Udaipur. श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ग्रुप के 44 सदस्यों का द्वितीय विदेश भ्रमण 26 मई से 6 जून तक रहेगा। यात्रा कार्यक्रम फ्लेमिंगों ट्रांस वर्ल्ड प्राईवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा आयोजित एशिया टूयर पैकर्स के तहत आयोजित किया जा रहा है।
यात्री दल के सदस्य कुन्तीलाल जैन ने बताया कि इसमें सिंगापुर क्वालालम्पुर बैंकॉक, पटाया सहित कई देशों की यात्रा कर वहां की संस्कृति, पर्यटन की जानकारी लेंगे। पूर्व में इसी तरह इस ग्रुप ने रोम, ईटली, जर्मनी, फ्रांस, पेरिस, लंदन, चीन आदि देशों की यात्रा की है। उन्होंने बताया कि यात्री रविवार सुबह उदयपुर से प्रस्थान कर दिल्ली से वायुयान द्वारा यात्रा पर रवाना होंगे। इस यात्रा में अशोक शाह, चन्दनलाल छापिया, राजेन्द्र प्रसाद कोठारी, जयंतिलाल डागलिया, सुमतिप्रकाश टिमरवा, बसंतीलाल थापा सहित शहर के कई गणमान्य, समाजजन शरीक होंगे।