13 जोड़ो का होगा निकाह
Udaipur. लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के जैऱे एहतमाम पहला आम मुस्मिल इज्तेमाई शादी 26 मई को टाऊनहॉल में होगी। इस सन्दर्भ में तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि 26 मई को होने वाले प्रथम आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी में 13 जोड़ो का निकाह होगा। शादी में भाग लेने के लिए बाहर से आने वाले दुल्हा-दुल्हन एंव उनके परिजनों के लिए मुस्लिम मुसाफिरखानों चमनपुरा, सामुदायिक भवन, जमाअतखाना, रंगरेजान में ठहरने की व्यवस्था की गई है। 26 मई को सुबह 10 बजे देहलीगेट स्थित तैयाबियाह स्कूल से घोड़े एंव बैण्ड बाजों के साथ बारात रवाना होगी जो बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए टाऊनहॉल पहुंचेगी। निकाह की रस्म सुबह 11 बजे अदा की जाएगी। बैठक में पंजीकृत जोड़ों के परिजनों को सोसायटी के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें शांतिपूर्वक सम्मेलन में शामिल होने की हिदायत दी गई है।
बैठक में पार्षद खलील मोहम्मद, नज़मा मेवाफरोश, मो. इस्माईल, अब्दुल करीम दीवान, मो. हुसैन गनवाला, सारूमीन मंसूरी, शौकत अली, सलीम रज़ा, सलीम अगवानी, जाकिर शाह,मुस्तफा शेख, अकीलुद्दीन सक्का, जुल्फिकार कुरैशी, मुश्ताक चंचल, इलियास, शकील टेलर, मो. युसूफ, जुल्फिकार अगवानी, फराह शेख, साजिद हुसैन, राबिया खान, आदि उपस्थित थे।