जगदीश मंदिर में पाटोत्सव
Udaipur. श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक और उदयपुर का प्रतीक बन चुके जगदीश चौक स्थित भगवान जगन्नाथ के जगदीश मंदिर में वैशाखी पूर्णिमा पर पाटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। ठाकुरजी के दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का उमड़ना शुरू हुआ जो दोपहर तक जारी रहा।
मंदिर में दिन भर विविध अनुष्ठान चलते रहे वहीं शाम को 56 भोग का आयोजन हुआ। भगवान को छप्प न भोग धराए गए। भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा को पंचामृत स्नान कराने के साथ ही केसरिया वस्त्र धारण कराए गए। राजभोग दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुलते ही बोलिये जगन्नाथ स्वामी की जय के जयकारे लगे।