मालवीया ने किया खरीफ अभियान का शुम्भारम्भ
udaipur. किसान भाई जिले में चलाए जा रहे खरीफ अभियान के तहत बीज रथों में उपलब्ध उन्नत बीज लेकर फसलोत्पादन वृद्घि करते हुए प्रदेश के कृषि विकास में सहभागी बनें।
यह बात जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री महेन्द्रजीतंिसह मालवीया ने आज सोमवार को कृषि उपज मण्डी प्रागंण में आयोजित समारोह में कही। इससे पूर्व उन्होंने कृषि विभाग एवं राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ अभियान के तहत बीज रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत कुल 23 बीज रथ रवाना हुए जो जिले की समस्त 11 पंचायत समितियों की 467 ग्राम पंचायतों पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पहुंचेंगे। इन बीज रथों मे मक्का, सोयाबीन एवं उड़द की उन्नत व प्रमाणित किस्मों के बीज सशुल्क उपलब्ध रहेंगे।
कार्यक्रम में सांसद रघुवीरसिंह मीणा, विधायक सज्जन कटारा, जिला प्रमुख मधु मेहता, जिला उपप्रमुख श्यामलाल चौधरी, अध्यक्ष फल सब्जी मण्डी मोडसिंह सिसोदिया, पूर्व जिला उपप्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, जिला कलक्टर विकास एस. भाले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अबरार अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उपनिदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद, रमेशकुमार जारोली ने बताया कि 20 दिवसीय इस वृहद अभियान में कृषि विभाग के अलावा पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, कृषि विपणन, राजस्थान राज्य बीज निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव एवं कृषि विश्वविद्यालय की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिसमें इन समस्त विभागों द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही विभिन्न येाजनाओं की जानकारी एवं पात्र कृषकों को लाभान्वित किया जावेगा।
अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र कृषकों का चिन्हिकरण, मिनिकिट वितरण, मृदा नमूना सग्रंहण, चारा विकास, मौसम आधारित बीमा योजना सहित विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं एवं अनुदान प्रावधानों की जानकारी के साथ-साथ कृषि फसलों की उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी जावेगी।
सांसद श्री मीणा, विधायक श्रीमती कटारा एवं जिला प्रमुख श्रीमती मेहता ने उदयपुर जिले के दूर-दराज के गरीब आदिवासी किसानों को उनके यहॉ पहुॅचने वाले बीज रथों का भरपूर लाभ लेने एवं क्षेत्र मे इसके व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बीज निगम के संयंत्र प्रबन्धक, श्री सुनिल माथुर, कृषि विपणन विभाग के उपनिदेशक श्री संजय व्यास, कृषि विज्ञान केन्द्र, बडगंाव प्रभारी डॉ. आनन्दसिंह जोधा, सहायक निदेशक उद्यान डॉ. रवीन्द्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक आत्मा श्री रमेशचन्द्र आमेटा, सहायक निदेशक गिर्वा श्री सुधीर वर्मा, कृषिविद् श्री बी.एम. दीक्षित, कृषि उपज मण्डी, सचिव आदि उपस्थित थे।