Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को सेक्टंर 13 में चल रहे सड़क निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर आकस्मिक जांच की। प्रथम दृष्ट्या मामले में निर्माण सामग्री निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं बताई गई है।
जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची टीम को शिकायत मिली थी कि निर्माण सामग्री घटिया काम में ली जा रही है। डामर पूरा नहीं लगाया जा रहा है। निगम के अधिकारियों के सामने टीम ने अलग अलग जगह के नमूने लिए। कार्रवाई डिप्टी राजीव जोशी के नेतृत्व में की गई। टीम में हिम्मतसिंह, संतोष, जितेन्द्र सनाढ्य, विक्रम, पीडब्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल शाखा के अधिकारी भी मौजूद थे।