61 फीट उपर फहराएगीं पताकाएं
Udaipur. श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट द्वारा टाउन हॉल प्रांगण में 1 जून को होने वाली सप्तम वार्षिक श्याम भजन संध्या की भव्य मंच निर्माण प्रक्रिया का आरंभ एवं भूमि पूजन सोमवार सुबह डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा के पाण्डित्य में हुआ।
यजमान एवं ट्रस्टी श्याम सुन्दर गोयल-राजकुमारी गोयल, सुनिल बंसल-स्नेहलता बंसल, कैलाश चन्द्र गर्ग-वीणा गर्ग, राजेश गोयल-वीनू गोयल ने सपत्नि तथा ट्रस्टी सुरेश अग्रवाल अशोक काबरा, राजेन्द्र भटनागर, सुरेन्द्र अग्रवाल ने मंच शिल्पियों के साथ गैंती, फावडा, सब्बल चला बल्ली गाड़कर मंच निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया। दिल्ली के राजकुमार कसारा एवं अनिल वैद के नेतृत्व में मंच सज्जा के लिए 100 से अधिक कारीगर मेहनत करेंगे।
श्याम भक्त नारायण अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्टियों के दल श्याम सुन्दर गोयल, कैलाश गर्ग, सुनिल बंसल, शुभम गर्ग, युधिष्ठिर आदि द्वारा खाटू श्याम नगर में प्रभु श्याम दरबार में अरजी लगा श्याम प्रभु को भजन संध्या में पधारने का न्योता दिया । उनके द्वारा वहां से श्याम कुण्ड से पवित्र श्याम गंगा जल लाया गया जिसे पूरे टाउन हॉल प्रांगण में विधि विधान से छिडकाव कर प्रांगण का पवित्रीकरण किया गया उनके द्वारा वहां से लायी गयी विशाल गणेश, श्याम हनुमान ध्वज पताकाओं की पूजा-अर्चना की गई। ये ध्वज पताकायें मंच पर 61 फीट उंची फहराई जायेंगी। भजन संध्या पश्चात इन्हें रींगस से पदयात्रा कर खाटू नगर मंदिर में चढाई जायेगी। श्याम भक्त कमल कुमावत, श्याम सालवी, रुचिता अग्रवाल, अर्थव गोयल, प्रियांशु भटनागर, योगेश कुमावत ने अपनी सेवाएं दी।