डॅ़ा. गायत्री तिवारी टोरंटो से लौटी
udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के संघटक गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह. प्राध्यापक डॅ़ा. गायत्री तिवारी, टोरंटो (कनाड़ा) मे अकादमिक व्यवस्थाओं पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे भाग लेकर लौटीं। इस सम्मेलन का आयोजन कला व विज्ञान के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल द्वारा 20-23 मई को रियरसन यूनिवर्सिटी टोरंटो (कनाड़ा) के अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र पर किया गया था।
इस अवसर पर डॅ़ा. गायत्री तिवारी ने ’’माताओं मे बच्चों की देख-रेख सम्बधित ज्ञान पर सहायक वातावरण के प्रभाव’’ विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॅ़ा. गायत्री तिवारी ने बताया कि उनका यह शोध कार्य भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित आंगनवाड़ी कार्यक्रम की सार्थकता पर आधारित था। उन्होंने बताया कि इस अनूठे कार्यक्रम से नियमित रूप से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं के अपनी संतान की देख-रेख करने सम्बधित ज्ञान मे उल्लेखनीय अभिवृद्वि पाई गई है। आंगनवाड़ी मे आने वाली माताओं को बच्चों के विकास, स्तनपान, टीकाकरण, और दस्त के इलाज हेतु ओ.आर.ऐस. के घोल की उपयोगिता सम्बधित ज्ञान मे बढोत्तरी हुई है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे भाग ले रहे कर्इ्र देशों के प्रतिभागियों को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संचालित आंगनवाड़ी कार्यक्रम की योजना बहुत पसंद आई जिसकी उन्होंने तहेदिल से प्रशंसा भी की।