भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा छाछ वितरण शिविर
udaipur. गर्मी का मौसम और ऊपर से उमस से परेशान लोगों ने आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में जनता के लिए लगाये गये छाछ वितरण शिविर में आज रोगियों व जनता की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि आज प्रात: से शिविर में शीतल छाछ के लिए रोगियों, उनके परिजनों व जनता का आना प्रारम्भ हुआ जो लगभग साढ़े छ: हजार गिलास पर जा कर थमा। उन्होनें बताया कि प्रतिदिन परिसंघ के सदस्य अपने घर से ही लगभग 2 क्विंटल छाछ बनाकर ला रहे है। जनता को घर की बनी छाछ ही नि:शुल्क उपलब्ध करवायी जा रही है। परिसंघ द्वारा भ्रष्टाचार पर आयोजित की जा रही लेखन प्रतियोगिता में जनता ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। प्रथम दिन के विजेताओं को कल पुरूस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर सचिव विजय सेठिया, इन्द्रसिंह मेहता, चंादमल कच्छावा, उम्मेदसिंह तलेसरा, भूपेन्द्र खिमेसरा, हितेश शाह, नरेश जैन, हनुमन्तसिंह तलेसरा, नक्षत्र तलेसरा, श्रीमती कमलेश गुप्ता, अनिता चित्तौड़ा, सुनीता सेठिया, टीना सोनी, नरेन्द्र कौर, नीरज गुप्ता सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।