भारतीय लायन्स परिसंघ द्वरा भ्रष्टाचार पर लेखन प्रतियोगिता
Udaipur. भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क छाछ वितरण शिविर के साथ ही प्रतिदिन भ्रष्टचार पर लेखन प्रतियोगिता में लोगों की जनभावनाएं उमड़ रही हैं।
पन्द्रह दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता कल गृहणी आशा जैन ने अपने एक सौ शब्दों में लिखा कि भ्रष्टाचार बेकाबू होता जा रहा है। भ्रष्टाचार यह किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक दल द्वारा पनपाया गया हो लेकिन इस पर अब अन्ना बनकर ही काबू किया जाना संभव है। एक अन्य नागरिक ने लिखा कि भ्रष्टाचार से हम इतने पीडि़त हो चुके है कि यह हम भी की रगों में फैल चुका है। इसे अपनी रगों से हम स्वयं को ही बाहर निकालना होगा। कार्यकम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि विजेताओं को मुख्य अतिथि मोहन माखीजा एंव राजुकमार फत्तावत ने पुरूस्कार प्रदान किए। इसके अलावा परिसंघ द्वारा चिकित्सालय परिसर में वितरीत की जा रही निशुल्क छाछ के लिए जनता का आना निरन्तर जारी है।