प्रताप जयंती पर आएंगे निशक्तत विद्यार्थी
Udaipur. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती पर महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी द्वारा पर्यटकों के लिए तीन दिन के लिए नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के निशक्त व मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं को भी सम्मिलित किया जाएगा।
समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि समारोह के संदर्भ में मंगलवार को समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के निर्देशन में आयोजित बैठक में यह निर्णय किए गए। 11 जून को सुबह 6 बजे अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर अभिषेक पश्चात माल्यार्पण होगा तथा यज्ञ, हवन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति द्वारा शहर के नि:शक्त एवं मंदबुद्धि विद्यालयों के छात्रावासों से विद्यार्थियों को अपने वाहन से मोतीमगरी लाया जाएगा। दोपहर तक होने वाले कार्यक्रम में इन विद्यार्थियों का आदर-सत्कार किया जाएगा। उन्हें महाराणा प्रताप के इतिहास की जानकारी भी दी जाएगी। विद्यार्थियों को टी-शर्ट वितरण कर अल्पाहार भी करवाया जाएगा तथा कार्यक्रम पश्चात उन्हें पुन: छात्रावास तक छोड़ा जाएगा। समिति के कर्मचारियों को उनके उत्कर्ष सेवाओं के लिए नवाजा भी जाएगा। समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के निर्देशानुसार तीन दिवसीय समारोह के दौरान मोती मगरी में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
शक्तावत ने बताया कि 11 जून से 13 जून तक मोती मगरी में शहर के नागरिकों एवं पर्यटकों को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मंगलवार को आयोजित मुख्य समारोह में सेना, पुलिस तथा बोहरा समाज के बैंड स्वर लहेरियां बिखेरेंगे।
समिति ने संपूर्ण क्षेत्र को नो टोबेको एवं नो प्लास्टिक जोन घोषित किया है। मुख्य द्वार पर ही तंबाकू एवं प्लास्टिक के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मोतीमगरी में प्रताप जयंती पर एक दिन पूर्व से नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता था किंतु इस वर्ष पर्यटकों की अधिकता को देखते हुए समिति द्वारा 10 जून को संपूर्ण मोती मगरी क्षेत्र में पेजयल एवं रोशनी व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन सायंकाल बैंड का आकर्षक प्रदर्शन भी होगा।