वापस छुड़ाया और भगाया पैंथर को
Udaipur. मंगलवार अलसुबह करीब 3 बजे बड़ी के पास वरडा गांव में पैंथर एक बछडे़ को ले भागा। जाग हो जाने पर गृह मालिकों ने पैंथर का पीछा किया और पत्थर फेंके। फिर पैंथर घायल अवस्था में बछडे़ को छोड़ भागा। सुबह पशु चिकित्सालय लाकर बछडे़ का उपचार कराया गया।
जानकारी के अनुसार हरीश सुथार के घर पर बहार के कमरे में बंधी गाय के बच्चे को पैंथर उठा ले गया। बताया गया कि बछड़ा कमरे में सो रही हरीश की बहन के पलंग से बंधा था। दरवाजा खुला था। पैंथर बछडे़ को कंठ से पकड़कर रस्सीं तोड़कर बाहर निकल गया। बाहर जाते वक़्त दरवाजे से सटी लोहे की चद्दर की आवाज से दूसरे कमरे में सो रहे हरीश और उसका भाई दिनेश जाग गए और पैंथर को बछड़े को ले जाते देख उसके पीछे दौड़े। पैंथर सामने पहाड़ी की तरफ चढ़ गया। दोनों भाइयों ने उसका पीछा किया और पत्थर फेंकते रहे। पीछा करने पर पैंथर बछड़े को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। फिर सुबह हरीश बछड़े को लेकर चेतक स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे और इलाज करवाया।