udaipur. कांग्रेस संदेश यात्रा का 10 वां चरण 15 जून से शुरू होगा। दो दिन के इस 10 वें चरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान तथा एआईसीसी सचिव व सह-प्रभारी अरूण यादव सहित प्रमुख कांग्रेस नेता चितौड़गढ़ एवं उदयपुर जिलों के 6 विधानसभा क्षेत्रों में संदेश यात्रा के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इस दौरान 6 स्थानों पर विशाल जनसभाओं तथा अनेक गांवों में स्वागत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि कांग्रेस संदेश यात्रा का 10 वां चरण 15 जून को सुबह 10ः30 बजे चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में आयोजित जनसभा के साथ प्रारंभ होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे चित्तौड़गढ़ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। संदेश यात्रा शाम 6 बजे कपासन पहुंचेगी जहां पर जनसभा का आयोजन किया जायेगा। कपासन से प्रस्थान कर कांग्रेस संदेश यात्रा 9 बजे दरीबा पहुंचेगी। संदेश यात्रा का रात्रि विश्राम दरीबा में होगा।
शर्मा ने बताया कि संदेश यात्रा 16 जून को सुबह 9.30 बजे दीरबा से प्रस्थान कर 10.30 बजे उदयपुर जिले के मावली पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। संदेश यात्रा दोपहर 12.30 बजे वल्लभनगर पहुंचेगी, जहां पर जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस संदेश यात्रा शाम 5 बजे उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गिर्वा पहुंचेगी जहां जनसभा का आयोजन के साथ ही संदेश यात्रा का 10 चंरण पूर्ण होगा।