Udaipur. बिल्कुल हवा नहीं, तेज उमस और बैठे बैठे बदन से पसीने उतारने वाली गर्मी से आज पडे़ छींटों ने हर किसी चेहरे पर मुस्कान ला दी। हालांकि इसे न तो प्री मानसून और न मानसून कहा जा रहा है, बस यह दबाव के कारण बारिश होना बताया जा रहा है।
चाहे कुछ भी हो लेकिन शनिवार दोपहर बाद हुई बारिश से आमजनों ने काफी राहत महसूस की। उमस इतनी कि पंखे, कूलर तक फेल हो गए और गर्म हवाएं फेंक रहे थे। शुक्रवार को भी गर्मी के मारे कुछ ऐसा ही हाल था। गुरुवार को बारिश के बाद उमस के मारे बुरा हाल था। अत्यं त आवश्यलक काम होने पर ही लोग सड़कों पर निकले अन्यलथा पंखों की हवा में बैठना हर किसी को सुहा रहा था।
छींटों के साथ शुरू हुई अचानक तेज बारिश से न सिर्फ सड़कें गीली हो गईं बल्कि लाइटें भी गुल हो गई। बीस मिनट तक चले बरखा के दौर से सड़कों पर पानी बह निकला। कुछ देर बाद रिमझिम की फुहार हुई मानों लगा कि श्रावण मास की झिरमिर शुरू हो गई है। वातावरण में न सिर्फ ठंडक घुल गई बल्कि मौसम भी काफी सुहाना हो गया। उधर केचमेंट क्षेत्र में अच्छीर बारिश से नदी नालों में पानी की आंशिक आवक हुई है।