Udaipur. अपने शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए सनराइज इंजीनियरिंग कॉलेज ने यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन, यूके के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत सनराइज के विद्यार्थी अपना अंतिम वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन मे अध्ययन कर सकेंगे।
एमओयू के अंतर्गत सनराइज इंजीनियरिंग कोलेज के सिविलडिपार्ट्मेंट के छात्र तीन वर्ष मे इंजीनियरिंग पूर्ण कर अंतिम वर्ष लंदन की विभिन्न कम्पनीओ मे पैड इंटर्नशिप कर सकेंगे और मैकेनिकल डिपार्ट्मेंट के छात्र अपने कोर्स के तृतीय वर्ष युनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन, यूके में अध्ययन कर सकेंगे। चतुर्थ वर्ष मे लंदन ने विभिन्न कम्पनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं। कोर्स के अंत में विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन, यूके की तरफ से भी डिग्री मिलेगी। इसके अंतर्गत दोनो संस्थाये फैकल्टी व विभिन्न शोध कार्यों के विकास के लिये विभिन्न कार्यशालाओ और सेमिनार का आयोजन करेगी तथा यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन, यु.केकी फेकल्टी भी सनराइज इंजीनियरिंग कोलेज मे आयेगीl
सनराइज इंजीनियरिंग कोलेज की ओर से निदेशक हिमांशु जैन के निर्देशन में संस्था प्रधान गजनफर अली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये। सनराइज इंजीनियरिंग कोलेज के सिविल डिपार्ट्मेंट से गौरव शर्मा और यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन के प्रो. क्रुपका ने एमओयू के आधार पर प्रजेंटेशन दिया और भविष्य मे इस सम्बंध को आगे बढाने के लिये ओफ श्योर केम्पस पर भी विचार किया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वर्हेम्प्टन के प्रतिनिधियों ने सनराइज ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी से भी मुलाकात की और परस्पर सहयोग से शैक्षणिक व शोध कार्य करने पर जोर दिया।