Udaipur. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की ओर से शुक्रवार शाम 5 बजे पी. पी. सिंघल सभागार में भ्रष्टाचचार-एक अभिशाप व इस पर नियंत्रण के उपाय विषयक खुली परिचर्चात्मक संगोष्ठी होगी।
इसमें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा मुख्य अतिथि होंगे। यूसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार व रिश्वेतखोरी आज की सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। आज न केवल उद्यमियों एवं व्यवसायियों को बल्कि आमजन को भी अपने विभिन्न कार्यों के लिये कथित ‘सुविधा शुल्क’ दिये बिना काम नहीं होने की समस्या का सामना करना पड़ता है। भ्रष्टा्चार निरोधक अधिनियम प्रभावी हुए कई वर्ष हो गए परन्तु अब भी इसके बारे में कुछ भ्रान्तियां हैं। उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ साथ आमजन को भी उपरोक्त बिन्दुओं पर मार्गदर्षन प्रदान करने तथा इस सम्बन्ध में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करने के उद्देश्य् से संगोष्ठीी होगी।