Udaipur. विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को उदयपुर में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। महाविद्यालय के न्यू लेक्चर थियेटर में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एस. के. कौशिक के मुख्य आतिथ्य में रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (पेथोलोजी विभाग) डॉ.चन्द्रा माथुर व्याख्यान देंगी।
इस मौके पर रक्तदान क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ एवं रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया जायेगा। इस अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.चन्द्रा माथुर के मार्गदर्शन में नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली जायेगी तत्पश्चात नर्सिंग विद्यार्थियों एवं शहर के विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर, स्लोगन एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किये जायेंगे।
स्वैच्छिक रक्तदान में सराहनीय योगदान करने वाले स्वयंसेवी संगठन सोनी समाज घण्टाघर, केशवलाल भूपालपूरा, पीस फाउण्डेशन हिरण मगरी, सिक्योर मीटर एवं अणुव्रत समिति उदयपुर के प्रतिनिधियों के साथ ही रक्तदाता श्री अशोक लो$ढा, श्री गौतम सुकलेचा, श्री अमित तिवारी, श्री जगत नागदा एवं श्री नीरज श्रीमाली को रक्तदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।