16-17 जून को कार्यक्रम प्रस्तावित
Udaipur. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 16-17 जून को प्रस्तावित उदयपुर जिले की यात्रा के दौरान वे यहां फतहसागर की पाल पर बने विभूति पार्क का उदघाटन, बेदला स्थित नई पुलिया का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट बी. आर. भाटी ने बताया कि 16 जून को मुख्यमंत्री मावली के रीको इन्डस्ट्रीयल एरिया में 132 केवी जीएसएस का उद्घाटन एवं आबकारी थाने का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन उदयपुर में हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित 2.20 करोड़ की लागत के राजस्थान साहित्य अकादमी के सभागार का शिलान्यास करेंगे। 17 जून को शहर के रानी रोड़ पर सीवरेज परियोजना का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। इसी दिन मुख्यमंत्री द्वारा शिल्पग्राम में शिल्पकलाओं का अवलोकन करेंगे।
मजिस्ट्रेट नियुक्त –
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्यमंत्री के शिलान्यास एवं उद्घाटन स्थलों पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग-अलग कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा मावली, वल्लभनगर एवं गिर्वा में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित जनसभा स्थल पर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।