संचालन के लिए कंपनी के साथ किया करार
Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर की महत्वाकांक्षी योजना रोटरी आईसीयू एम्बुलेंस अब जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। पूर्ण रूप से एयर कन्डीशनर सहित जीवन रक्षक उपकरणों के साथ वाहन सुसज्जित रहेगा। वाहन के रखरखाव एंव संचालन के लिए क्लब ने एक कंपनी के साथ करार किया है। वाहन रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन महेन्द्र टाया ने बताया कि वाहन ओटोमेटिक लोडिंग स्ट्रक्चर, स्कूप स्ट्रक्चर, स्पाईन बोर्ड, व्हील चेयर, हेड इम्बोलाईज़र, सक्षन मशीन, ओमिनी कूल बॉक्स फॉर मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर, एईडी डेफीब्राईलेटर, पेशेन्ट मोनिटर, सीरिंज पम्प, इमरजेंसी किट, ऑक्सीजन मेडिकल उपकरण से सुसज्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि वाहन में लगाये गये उपकरण मोहनबाई मदनलाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराये गये है। संभाग की यह पहली पूर्ण रूप से एयरकन्डीशनर फुली इक्विप्ड व आधुनिक तकनीकी मशीनयुक्त इस एम्बुलैंस का संचालन रियायती दर पर किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन महेन्द्र टाया, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, निवर्तमान अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता, नक्षत्र तलेसरा, अध्यक्ष मनोनीत डॅा. बी. एल. सिरोया, गजेन्द्र जोधावत की कमेटी गठित की गई है जो कम्पनी द्वारा किये जाने वाले संचालन एंव रखरखाव पर निगरानी रखेगी। कमेटी के चेयरमैन सुशील बांठिया होंगे।