महेश नवमी पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या
Udaipur. नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आज लोककला मण्डल में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नन्हें बच्चों एंव युवाओं द्वारा एकल समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल में समां बांध दिया।
संध्या का शुभारम्भ महेश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि गजेन्द्र सोमानी व विशिष्टा अतिथि गणेशलाल तोषनीवाल व डॅा. मकेश जागेटिया थे। अध्यक्षता डॅा. जुगलकिशोर छापरवाल ने की। प्रारम्भ में अतिथियों ने महेश भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रल्लवजन किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सब जूनियर वर्ग से हुई जिसमें वंश लावटी, नित्यांशी तोषनीवाल, भूवि माहेश्वरी साहित 12 बच्चों ने ट्टकेसरिया बालम आवों नी पधारो म्हारें देस.. आधा है चन्द्रमा रात आधी, पनघट पे नाचे मधुबाला, सहित अनेक नये-पुराने नगमों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। जूनियर वर्ग में 16 बच्चों नंदिश पेड़ीवाल, नेहा देवपुरा, देवांशी तोषनीवाल व सीनियर वर्ग में हिमांशी झंवर, रंजना लावटी, निधि तोषनीवाल सहित 7 युवाओं ने ट्टमैया यशोदा तेरा कन्हैया, डिस्को दीवाने, अरे जा रे हट नटखट .., पग घुंघरू बांध मींरा नाची थी, आदि अनेक गीतों पर प्रसतुतियां दी। इसके अलावा धीरज माहेश्वरी गुप, नीलम पेड़ीवाल ग्रुप, गौरव मंत्री एण्ड ग्रुप सहित 7 समूहों ने प्रस्तुतियां देकर सभी को झमूने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर संगठन की ओर से अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल, सचिव लक्ष्मीकांत मूदंड़ा, जिनेन्द्र ईनाणी सहित अनेक ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, उपारना, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। प्रारम्भ में आयुषी मूदंडा,दिव्या मूंदड़ा व मीठी तोषनीवाल ने महेश वंदना प्रस्तुत की। अंत में नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम- संगठन अध्यक्ष राजेश तोषनीवाल ने बताया कि महेश नवमी पर मंगलवार को प्रात: साढ़े आठ बजे धानमण्डी स्थित जानकीराय जी मन्दिर में महाशिवाभिषेक कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात सवा नौ बजे महेश सेवा संस्थान द्वारा कृष्णकुमार काबरा की स्मृति में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान होगा। सांय 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जो श्रीनाथ मार्ग स्थित श्री माहेश्वरी पंचायत से प्रारम्भ हो कर राठीजी का चौक, अमल का कांटा, अस्थल मन्दिर, सुरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होती हुई तीज का चौक स्थित श्री माहेश्वरी सेवा सदन पहुंच कर सम्पन्न होगी। सचिव लक्ष्मीकांत मूदंड़ा ने बताया कि पुरूष श्वेत वस्त्र एंव महिलाएं केसरिया साड़ी या चुन्दड़ी पहनकर भाग लेगी।