पहली झमाझम ने खिलाए चेहरे
गर्मी से मिली निजात
Udaipur. और आ ही गया मानसून। मौसम विभाग की ओर से भले ही मानसून मेवाड़ में तीन दिन पहले ही आ गया लेकिन शहरवासियों के लिए तो असली मानसून सोमवार शाम को आया जब मौसम की पहली झमाझम बारिश ने अब तक गर्म चीजों से दूर रह रहे आमजन को कचोरी-समोसे,पकौड़ों की दुकानों तक पहुंचा दिया।
न दिन से तेज उमस और चिपचिपाहट भरे मौसम से त्रस्त लेकसिटी के लोग परेशान थे और मेह बाबा से बरसने की आस कर रहे थे। सोमवार सुबह कुछ देर बादल छाए रहे लेकिन फिर कड़क धूप निकल आई। गर्मी भी तेज थी। शाम ढलते ढलते करीब पांच बजे के बाद अंधेरा छा गया। काले बादल निकल आए। लगने लगा कि जोरदार बारिश होगी। तेज छींटों के साथ शुरू हुई बारिश कुछ ही देर में झमाझम में बदल गई। मौसम की पहली अच्छी बारिश का आनंद लेने हर कोई सड़क पर निकल पड़ा। दुपहिया वाहन चालक भी बारिश में भीगते हुए चलते रहे। सड़कों पर पानी बह निकला। तेज फर्राटे भरते बाइक सवारों को भी पानी उड़ाना खूब लुत्फ दे रहा था।
बिजली की लुकाछिपी तो वैसे ही चलती रही। दिन भर शहर में लाइटें बंद थीं। बारिश के बाद कुछ देर फिर लाइटें बंद हो गई। घरों में मीनू बदल गया। सादी रोटी और सब्जी की जगह गर्मागर्म पकौड़ों ने ले ली।