शहर में सुबह तक डेढ़ इंच वर्षा
Udaipur. उदयपुर में सोमवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश के बाद दूसरा दिन सूना रहा। सोमवार को बारिश के बाद शहर के दैत्य मगरी में पेड़ गिर जाने से रात भर बिजली बंद रही। मंगलवार सुबह पेड़ हटाया गया।
मंगलवार को दिन में महसूस हो रही गर्मी से शाम तक बारिश की आस बंधी लेकिन ठंडी हवाएं चलने से बदरा निकल गए। आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की सूचना है। उदयपुर जिले में मंगलवार सुबह 8 बजे समाप्त चौबीस घण्टों में उदयपुर शहर में 36.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
सोमवार शाम हुई बारिश और अंधड़ के बाद दैत्यमगरी में रात को पेड़ गिर जाने से पूरे इलाके की लाइटें गुल हो गई। क्षेत्रवासियों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सुबह नगर निगम का दस्ता पहुंचा और कार्रवाई कर पेड़ हटवाया।