Udaipur. भारतीय जनता पार्टी ने राजसमंद में सामाजिक कार्यकर्त्ता चिन्मय खत्री पर कातिलाना हमले की निंदा करते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्ती बरतने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि राजसमंद के बाद कुंभलगढ़ में भी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ कर उपद्रव करने का प्रयास निष्फल कर दिया गया था। पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, जिलाध्यीक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व विधानसभाध्य़क्ष शांतिलाल चपलोत ने कहा कि निरन्तर असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र की जनता को डराना धमकाना मारपीट करना आदि अनेक घटनाओं के बावजूद कोताही बरती गई है परिणामस्वरूप नगर का सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बार-बार बिगड़ रहा है और अपराधियों के हौसलें बुलंद होते हैं।
इन्होंयने मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही एवं इनको प्रश्रय देने वाले गिरोह की तह तक जाकर सभी की गिरफ्तारी एवं बार-बार गोलीबारी होने वाले क्षेत्रों के प्रत्येक घरों की तलाशी कर हथियार बरामद किए जाएं।