आरके स्टुडेंट हेल्पलाइन का विमोचन
मेमोरी किंग नवीन सागर ने बताए तरीके
Udaipur. संभाग के छात्रों के लिए अब अपना कैरियर चुनने में आसानी रहेगी। आरके स्टुडेंट हेल्पलाइन ने छात्रों के लिए एक गाइड बुक ‘उदयपुर की उड़ान‘ तैयार की है जिससे छात्र दसवीं के बाद कैरियर ओरियंटेड मनवांछित विषय चुनकर बारहवीं के बाद उदयपुर के ही कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। इसका विमोचन मेमोरी किंग नवीन सागर ने यहां किया।
हेल्पलाइन के मोहित आचार्य ने यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि इस गाइड बुक का उद्देष्य स्थानीय छात्रों को अपने कैरियर के बारे में खुद सोचने और मार्गदर्षन दिलाना है। साथ ही यहां के कॉलेजों में उपलब्ध सुविधा के बावजूद स्थानीय छात्रों का बाहर हो रहा पलायन रोकना है। गाइड बुक में न सिर्फ उदयपुर के महाविद्यालयों के बारे में बल्कि उनकी विषेषताओं के बारे में भी बताया गया है। इससे अधिक छात्र अपने कैरियर के बारे में भ्रमित नहीं होगा और अपने कैरियर के बारे में खुद सोच सकेगा। हेल्पलाइन के जरिये छात्रों को निषुल्क कैरियर काउंसलिंग करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त मेमोरी किंग नवीन सागर द्वारा प्रषिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह एक आम समस्या है कि छात्र बारहवीं के बाद अपनी षिक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। फीस कैसे भरेंगे, कॉलेज का वातावरण कैसा होगा, कैसे सीख सकूंगा आदि। इन सभी समस्याओं से यह गाइड बुक निजात दिलाएगी, ऐसा हमारा विष्वास है। यहां के विद्यार्थियों को यहीं रोकना भी हमारा उद्देश्य है। आचार्य ने बताया कि बाहर से आने वाले छात्रों को निशुल्क केरियर काउंसलिंग भी दी जाएगी। बाहर से आने वाला छात्र यहां आकर पढ़ाई करता है या नहीं, उसके अभिभावकों को इस बारे में समय-समय पर अवगत कराना, कॉलेज प्रशासन से छात्रों की समस्याएं बताना और उनका हल कराना आदि हर तरह से छात्रों की सहायता की जाएगी। कॉलेज प्रशासन को भी छात्रों के बारे में जानकारी रखने के लिए सजग रखने का भी प्रयास किया जाएगा।
आचार्य ने बताया कि आने वाले समय में सूचना प्रौद्योगिकी के साथ पीएनएस टेक्नोलोजी प्रा. लि. के सहयोग से ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें छात्रों को मेल, एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन फीडबैक दिया जाएगा। साथ ही मेमोरी किंग नवीन सागर एवं लाइफ मैनेजमेंट कोच द्वारा माइंड टच प्रा. लि. के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को मेमोरी ट्रिक्स एवं माइंड मैक्सिमाइजेशन, कंसन्ट्रेशन, मोटीवेशन एवं अन्य ट्रेनिंग कार्यक्रम के साथ विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वे अपनी स्मरण शक्ति बढ़ा सकेंगे।
हेल्पलाइन के निदेशक दीपेश इनाणी ने बताया कि यह कैरियर गाइड बुक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क वितरित की जाएगी जिससे छात्रों को दसवीं एवं बारहवीं के बाद कैरियर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी।