द्वितीय सूरत ओपन इन्टरनेशनल फीडे रेटेड चेस टूर्नामेन्ट
5 नये फीडे रेटेड खिलाड़ी बने
Udaipur. किंग चेस एकेडमी की मेजबानी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के तत्वावधान में द्वितीय सूरत ओपन इन्टरनेशनल फीडे रेटेड चेस टूर्नामेन्ट में चेस इन लेकसिटी के शातिरों की धूम रही।
प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिता में लेकसिटी के प्रभव माहेश्वरी, सूरज साहू, विभव पामेचा, ध्रुव दक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी व नकद पुरस्कार पर कब्जा जमाया। प्रभव, सूरज, विभव, ध्रुव ने क्रमशः बेस्ट अनरेटेड वर्ग में 7, 11, 12, 25 वां स्थान हासिल कर क्रमशः 2000, 1000, 1000, 1000 रू. नकद जीते। खिलाडि़यों के साथ स्वयं भार्गव सहित कुल 5 नये अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी लेकसिटी को प्राप्त हुए। फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) द्वारा जारी होने वाली आगामी रेटिंग लिस्ट के पश्चात् लेकसिटी में कुल 50 फीडे रेटेड खिलाड़ी हो जाएंगे। साथ ही सुधाकर, कमलेश चौधरी, पल्लव चौधरी, भावेश साहू, मीत मेहता, मानस गुप्ता, गौतम कटारिया, विकास साहू, अरूण कटारिया, ध्रुव चौधरी का प्रदर्शन सराहनीय रहा।