केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद डॉ. व्यास की पहली पत्रकार वार्ता
Udaipur. केन्द्रीय शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा है कि ग्रामीणों के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं से युक्त सस्ते आवासीय मकानों के निर्माण के लिए 6 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है।
डॉ. व्यास मंत्री बनने के बाद कल रात आगमन कर आज सुबह अपने निवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता कर रही थी। डॉ. व्यास ने कहा कि राजस्थान के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों के विकास के लिए रखे गये कुल 110 करोड़ के लक्ष्य में से 72 करोड़ रुपए राजस्थान को दिये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण को आवास के लिए दिये जाने वाले 5 लाख में से साढ़े तीन लाख मकान निर्माण पर एवं डेढ़ लाख रुपए मूलभूत सुविधाओं के लिए दिये जाएंगे। डॉ. व्यास ने कहा कि राजस्थान सरकार को इसके लिए निगरानी रखनी होगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उदयपुर शहर सहित चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, रावतभाटा, कपासन एवं वागड़ क्षेत्र के विकास के लिए गरीबों को सस्ते एवं सुविधायुक्त मकानों का निर्माण करवाकर किराये पर उपलब्ध करवाने की योजना विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों एवं विधवा महिलाओं के लिए भी आवासों का निर्माण करवाकर उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है।
डॉ. व्यास ने उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए इसे सदी की सबसे बड़ी त्रासदी बताया और कहा कि केन्द्र सरकार इसके लिए पीडि़तों को वहां से निकालकर उन्हें राहत पहुंचाने के पूरे प्रयास कर रही है।