प्रत्येक बुधवार-गुरुवार को देंगे सलाह
Udaipur. आधुनिक जीवन शैली तथा खानपान आए बदलाव के चलते नि:संतानता एक बड़ी समस्या बना कर सामने आए है। जयपुर के बाहर प्रदेश के एकमात्र एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के नि:संतानता निवारण केन्द्र जेनेसिस आईवीएफ सेंटर में प्रत्येकक सप्ताह बुधवार-गुरुवार को नि:संतानता के संबंध में नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सीईओ प्रोजेक्ट्स आनंद झा ने बताया कि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल का यह का यह ‘जेनेसिस’ सेंटर एडवांस विश्वस्तरीय तकनीक, आधुनिक जांचों तथा चिकित्सा सुविधाओं से संपन्न दक्षिणी राजस्थान का एकमात्र ऐसा सेंटर है, जहां अलग-अलग विशेषज्ञों की सबसे बड़ी टीम उपलब्ध है जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, एंब्रयोलॉजिस्ट (भ्रूण रोग विशेषज्ञ), लेप्रोस्कोपिक सर्जन, यूरोलॉजिस्ट, एण्ड्रयोलॉजिस्ट (जनन रोग विशेषज्ञ), साइकोलॉजिस्ट, फिजिशयन, डाइटिशियन, मार्गदर्शक सलाहकार की सुविधा उपलब्ध है।
हर सप्ताह होने वाले निशुल्क परामर्श शिविर को आयोजित करने के उद्देश्य संभाग तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में निसंतानता से परेशान दंपत्तियों को योग्य चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श के जरिए संतान सुख दिलाना है। इस केन्द्र में परिवार एवं नि:संतानता के बारे में सलाह एवं मार्गदर्शन, फोलीक्यूलर मॉनिटरिंग, नि:संतानता का हॉर्मोन द्वारा उपचार, इन्ट्रा यूट्रीन इन्सेमिनेशन, इनविट्रो फर्टिलाइजेशन, इन्ट्रा साईटोप्लाज्मिक, स्पर्म इंजेक्शन, स्पर्म बैंकिंग, अण्डा एवं भू्रणदानदाता की सुविधा, सरोगेसी, सर्जरी द्वारा स्पर्म का संचयन आस्सिाटिड हैनिक, एडवांसड अण्डाणु तथा शुक्राणु बैंकिंग की सहित विभिन्न चिकित्सा उपलब्ध है।