Udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की मंगलवार को हुई वार्षिक साधारण सभा की बैठक में सत्र 2013-2014 के लिए महेन्द्र टाया यूसीसीआई के वापस अध्यक्ष चुने गए।
आरम्भ में अध्यक्ष टाया ने वर्ष 2012-2013 की यूसीसीआई की गतिविधियों की जानकारी दी जिसमें उन्होंने वर्ष में सम्पन्न हुई कार्यशालाओं, विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अधिकारियों एवं मंत्रियों से हुई वार्ताओं, व्यापार, उद्योग, पर्यटन, निर्यात तथा माइनिंग एवं मिनरल के क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
चुनाव अधिकारी बी. एल. मंत्री ने वर्ष 2013-2014 के लिए यूसीसीआई के अध्यक्ष हेतु टाया सेरामिक्स प्राईवेट लिमिटेड के महेन्द्र टाया, उपाध्यक्ष हेतु चौधरी ऑफसेट प्राईवेट लिमिटेड के हंसराज चौधरी के निर्वाचन की घोषणा की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद रिक्त रह जाने के कारण इसे कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति से मनोनयन द्वारा भरने का निर्णय किया गया।
चुनाव अधिकारी बी. एल. मंत्री ने कार्यकारिणी समिति हेतु वृहद् व मध्यम उद्योग श्रेणी में अद्वैत सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के मनीष गोधा, बोहरा इण्डस्ट्री लिमिटेड के हेमन्त बोहरा, ई-कनेक्ट सॉल्यूषन्स प्राईवेट लिमिटेड के मनोज अग्रवाल, फ्यूजन आउटसोर्सिंग प्राईवेट लिमिटेड से स्वेता दुबे, मेवाड़ पॉलीटेक्स लिमिटेड के संदीप बापना तथा नाहर कलर्स एण्ड कोटिंग लिमिटेड के मानिक नाहर के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
कार्यकारिणी समिति हेतु लघु उद्योग श्रेणी से हाईवे टायर रिट्रेड प्राईवेट लिमिटेड से नरेन्द्र मारू, कुन्दन स्विचगियर्स के हेमन्त जैन, मंगलमूर्ति मिनरल्स के डॉ. विवेक वशिष्ठग, मिलेनियम डायमण्ड टूल्स के श्री नक्षत्र तलेसरा, आर. के. फॉस्फेट के रमेश कुमार सिंघवी तथा तलेसरा मार्बल एण्ड टाइल्स के दिलीप तलेसरा तथा संगठन एवं संस्था सदस्य वर्ग में गुडली चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के एस. एल चेलावत, होटल एसोसिएशन के धीरज दोशी, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के विजय गोधा तथा पायनियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट से डॉ. एन. के. गुप्ता के निर्वाचन की घोषणा की।
व्यापारी एवं व्यावसायिक वर्ग से होटल गोरबंध से मनीष गलूण्डिया, कुणावत एण्ड एसोसिएटस से डॉ. निर्मल कुणावत, पी. तलेसरा एण्ड एसोसिएटस से पवन तलेसरा तथा मैकनियर्स इण्डिया के प्रशांत जैन तथा भूतपूर्व अध्यक्ष श्रेणी से पायरोटेक कन्ट्रोल (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड के पी. एस. तलेसरा व सिरोया सीमेन्ट उद्योग के वीरेन्द्र सिरोया के निर्वाचन की घोषणा की। उपरोक्त निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त सी. पी. तलेसरा निवर्तमान अध्यक्ष की हैसियत से वर्ष 2013-14 के लिए भी कार्यकारिणी के सदस्य रहेंगे।