उदयपुर जिले में 219 केन्द्र स्थापित
Udaipur. रविवार को होने वाली सीधी भर्ती पटवार परीक्षा के लिए उदयपुर जिले में 219 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं जिनमें 176 केंद्र शहरी क्षेत्र में एवं 43 केंद्र तहसील मुख्यालयों पर हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बी. आर. भाटी ने बताया कि 29 जून को दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली पटवार परीक्षा के लिए कोड संख्या 43184, 43265 व 43291 के परीक्षा केन्द्रों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय गलत अंकित हो रहे है, अत: इन्हें संत तरेसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गणेशनगर, उदयपुर (43184), राजकीय माध्यमिक विद्यालय कानपुर, उदयपुर (43265) तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटेवर (43291) पढा़ जावे। केन्द्राध्यक्षों से कहा गया कि वे 26 जून तक परीक्षार्थियों से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। जिले में परीक्षा केन्द्रों के लिए लगाए गए समन्वयकों की आवश्यक बैठक 27 जून की सुबह कलेक्ट्रेषट सभागार में होगी। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम दूरभाष 0294-2414620 पर सम्पर्क कर सकते हैं।