पश्चिमी राजस्थान के अग्रवाल समाज ने दिया 51 हजार का चेक
Udaipur. उत्त राखंड पीडि़तों की सहायतार्थ लेकसिटी के लोग भी आगे आए हैं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर की सड़कों पर घूमे और दुकान-दुकान पर जाकर सहायता राशि एकत्र की। उधर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेेलन पश्चिमी राजस्था न ने 51 हजार रुपए तथा व्यीवसायी के. के. गुप्ता ने भी 51 हजार रुपए दिए हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि पार्टी करीब डेढ़ लाख रूपए एकत्रित कर उत्तराखण्ड त्रासदी के पीड़ितार्थ लोगों को राहत प्रदान कराने भेजेगी। 28 और 29 जून को यह अभियान विभिन्न मण्डलों में जारी रहेगा व 29 को सम्पूर्ण राशि का ड्राफ्ट भाजपा आपदा राहत कोष नई दिल्ली पर भिजवाया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ता शहर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया के नेतृत्व में टाउन हाल एकत्रित हुए, जहां से उत्तराखण्ड के पीड़ितों की सहायतार्थ आमजन व व्यापारियों से अपील करते हुए बापू बाजार, सुरजपोल, मार्शल चौराहा, धानमण्डी, देहलीगेट, बापूबाजार होते हुए आम जन व व्यापारियों से यथा शक्ति आर्थिक सहयोग प्राप्त किया। इस अवसर पर महापौर रजनी डांगी, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रमौद सामर, कुन्तीलाल जैन, डॉ. किरण जैन, चंचल अग्रवाल, जिनेन्द्र शास्त्री, नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, लव बागड़ी, जयेश चम्पावत, पार्षद पारस सिंघवी, सत्यनारायण मोची, प्रेमसिंह शक्तावत, हेमलता शर्मा, राखी माली, महिला मोर्चा अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, किरण तातेड़, मनोरमा कोठारी, हेमलता जैन सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
हाल ही अखिल भारतीय उद्योग सुरक्षा मंच के संयोजक बने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के. के. गुप्ता ने बताया कि उड़ीसा में हुई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग सुरक्षा मंच के बैनर तले बनाए गए सहायता कोष में संगठन की ओर से उन्होंबने 51 हजार तथा खुद की ओर से भी 51 हजार रुपए दिए। कोष का लक्ष्ये हालांकि एक करोड़ रखा गया लेकिन उम्मीीद से कहीं अधिक राशि एकत्र होने की संभावना है। मंच की गठित सात सदस्यीरय समिति उत्तीराखंड जाएगी जहां इस राशि का उपयोग किया जाएगा। उन्होंतने बताया कि कोलकाता के मदनलाल अग्रवाल द्वारा ढाई लाख रुपए एवं तीन हेलिकॉप्टजर राहत कार्यों के लिए दिए गए हैं।