85 सेवा सहयोगी हुए सम्मानित
udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर का सत्र 2012-13 का सत्र समापन समारोह ‘आभार’ रोटरी बजाज भवन में गुरूवार को आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अपर पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा थे जबकि विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्त कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी व सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी थे।
समारोह को संबोधित करते खमेसरा ने कहा कि किसी भी समाज सेवा कार्य की सफलता सेवक की पॉजिटीव एनर्जी पर निर्भर करती है। एकजुटता के साथ किये जाने वाला कार्य कभी असफल नहीं होता है। देश से पोलियो उन्मूलन जैसे महान सेवा कार्य के लिए रोटरी की भूमिका को नजरअन्दाज नहीं किया जा सकता है।
खमेसरा, पूर्व प्रान्तपाल कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, अध्यक्ष सुशील बांठिया व सचिव ओ.पी.सहलोत ने सत्र के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्य में सहयोगी बने क्लब सदस्यों महेन्द्र टाया, सुभाष सिंघवी,गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी,उम्मेदसिंह चौहान, डॉ. देवेन्द्र सरीन, रमेश सिंघवी, राजेश खमेसरा, बी. एल. मेहता, डी. पी. धाकड़, डॉ. प्रदीप कुमावत,जतिन नागौरी,डॉ. अनिल कोठारी, मुनीष गोयल, महोदव दमानी,पदम दुगड़,परमेश्वर धर्मावत, नरेन्द्र मारू, एन. सी. बंसल, डॉ. एल. एल. धाकड़, डॉ. ए. के. गुप्ता, नक्षत्र तलेसरा, डॉ. अजय मुर्डिया सहित 85 सदस्यों व गैर सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की ओर से अध्यक्ष बांठिया को तथा रमेश चौधरी ने सचिव ओ. पी. सहलोत को प्रदान किये गए अभिनन्दन पत्र का वाचन किया तथा सभी अतिथियों ने ये अभिनन्दन पत्र दोनों को प्रदान किये। प्रसन्न खमेसरा ने रोटरी सर्विस ट्रस्ट में उल्लेखनीय सहयोग करने के लिए बांठिया को तथा वर्ष पर्यन्त सेवा कार्यो में सक्रिय सहयोग करने वाले निर्मल सिंघवी व रमेश चौधरी को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। नये सदस्य-क्लब में नये सदस्य के रूप में उद्योगपति मांगीलाल लुणावत को पदस्थापना अधिकारी निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलाकर क्लब में शामिल कराया। प्रारम्भ में बांठिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया जबकि अन्त में सचिव सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।