अखिल भारतीय राजपूत महासभा, मेवाड़ संभाग का सम्मेलन
Udaipur. उदयपुर समाजसेवी, ज्योतिषविद् मनोहर सिंह कृष्णावत ने युवाओं का आह्वान किया कि वे समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने एवं उन्हें एक सूत्र में बांधने का प्रयास करे तथा सामूहिक प्रयासों से क्षत्रिय समाज की उन्नति संभव है।
इस हेतु समाज के युवा वर्ग उच्च शिक्षा ग्रहण करे एवं समाज की उन्नति में भागीदार बने। वे रविवार को अखिल भारतीय राजपूत महासभा मेवाड़ संभाग की ओर से आयोजित गोर्वधन विलास स्थित ऐतिहासिक बिजासन माता मंदिर में सम्मेलन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अखिल भारतीय राजपूत महासभा के अध्यक्ष प्रभूसिंह चौहान ने संचालन करते हुए बताया कि संगठन में महिला संसद और राजपूत बाल विकास संसद का गठन तथा नवीन संविधान के बारे में बताया। अध्यक्षता करते हुए बी. एन. संस्थान के पूर्व निदेशक तेजसिंह बान्सी ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए मेवाड़ क्षेत्र के सभी भाग से राजपूतों को एक जाजम पर लाकर उनके सुख दुख में भागीदार बनें। साथ युवाओं से अपिल की गांव-गांव, ढांणी-ढाणी जाकर प्रत्येक क्षत्रिय समाज को इस संगठन से जोड़े। सम्मेलन के दौरान सौभाग्य सिंह सोलंकी का समाज की और डीवाईएसपी बनने पर पगड़ी श्रीफल, उपरना तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
बेटी को दें प्रताप का चित्र : सम्मलेन के दौरान मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहा कि मेवाड़ की माटी विश्व की समस्त माटी से पवित्र है उन्होंने कहा की हमारे घर में प्रताप का चित्र अवश्य हो। तथा शादी ब्याह में विदाई के समय बेटी को प्रताप की तस्वीर अवश्य दे। आरंभ में स्वागत उद्बोधन रघुवीर सिंह सिसोदिया ने दिया। सम्मेलन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरणसिंह चौहान, प्रौद्योगिकी एवं सूचना महामंत्री वीरेन्द्र सिंह चौहान, हुकमसिंह चौहान, डॉ. दिलीपसिंह चौहान, गोविन्दसिंह, भंवरसिंह, विजयसिंह, कानसिंह, घनश्यामसिंह भीण्डर, ने समाज के विकास के प्रति विचार व्यीक्तभ किए। धन्यवाद विजयसिंह चौहान ने दिया।