कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज शर्मा का कॉलेज सीज
एसीबी ने की जांच, फिर किया सील
Udaipur. शहर में पहुंचने वाले हर वरिष्ठ नेता को माला पहनाकर उनके आगे पीछे खडे़ होकर फोटो खिंचवाने के लिए मशहूर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज शर्मा के नर्सिंग कॉलेज की सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच कर सील कर दिया।
कई लोगों के लिए पंकज शर्मा का नर्सिंग कॉलेज होने की जानकारी नई होने से काफी चर्चा का विषय रहा। अरे यार… अणी कई कई कर राख्यो है…। सीसारमा में भी एक कॉलेज पंकज शर्मा का होने की जानकारी मिलने पर आश्चर्य से हर किसी की आंखें खुली रह गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल से मान्यता को लेकर जयपुर में नर्सिंग परिषद के सदस्य एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार को एसीबी ने गिरफ्तार किया था। उसके और दलाल के पास मिले कागजों के आधार पर एसीबी ने राज्यक में दस कॉलेजों पर छापे मारे थे। उदयपुर में भी कांग्रेस के पंकज शर्मा के कॉलेज पर छापा मारा गया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में जांच कर कॉलेज सील कर दिया है। उल्लेखनीय है कि संभागीय प्रवक्ता पंकज शर्मा को हाल ही शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वे मासिक पत्रिका प्रत्यूष के संस्थापक-संपादक भी हैं।