Udaipur. उदयपुर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर लगी महाराणा प्रताप की कलात्मक प्रतिमा खंडित हो चुकी है लेकिन अफसोस कि इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। मोलेला शिल्प का बखान करती यह खंडित प्रतिमा बहुत ही गंदी लग रही है।
राणा प्रताप स्टेशन पर नाम को दर्शाने वाले बोर्ड के नीचे महाराणा प्रताप की कलात्मक प्रतिमा जडी हुई है जो कि खण्डित हो चुकी है। सलाहकार समिति के सदस्य जिनेन्द्र शास्त्री ने डीआरएम को इसकी शिकायत करते हुए इसे मेवाड़ के साथ राजस्थान का अपमान भी बताया। स्टेशन अधीक्षक कल्लूराम मीणा ने बताया कि इस संबंध में आईओडब्ल्यू को शिकायत कर दी गई है।