दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक
Udaipur. दूरसंचार सलाहकार समिति की बुधवार को हुई बैठक में 197 पूछताछ की समस्या छाई रही। साथ ही सदस्यों ने स्टाफ की कमी को पूरा करने की भी मांग की। बैठक में राजस्थान परिमंडल में उदयपुर दूरसंचार जिला गत वित्तीय वर्ष 2011-12 में प्रथम रहने की जानकारी दी गई।
बीएसएनएल उदयपुर के महाप्रबंधक आर. एन. माथुर ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उदयपुर एवं राजसंमद राजस्व जिले में वर्तमान में दूरसंचार सेवाओं की उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि सेवानिवृत्तथ अनुभवी व कर्मठ कर्मचारी/अधिकारी को सेवाएं आगे बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। देवगढ़ के पास आमेट रोड, भीलवाड़ा रोड़ पर टावर नहीं मिलने की भी शिकायत आई। निगम की विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी नहीं मिलने बाबत् शिकायत की। कम्प्यूटराईजेशन के साथ-साथ फील्ड स्टाफ की कमी भी पूरी करने तथा रोमिंग फ्री करने की मांग की गई। एक सुझाव आया कि स्टाफ की कमी को कुछ कार्यों को ठेके पर देकर कराया जा सकता है। अंत में उपमहाप्रबंधक दीपिका पोखरना ने धन्यवाद दिया।
बैठक में दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य त्रिलोक पूर्बिया, किशन त्रिवेदी, प्रकाश पानेरी, गणेश गुर्जर लाम्बोड़ी, अमरसिंह चुण्डावत, रोशनलाल नागदा एवं राधाकिशन मेहरा ने भाग लिया। इनके अलावा निगम के अधिकारी उप महाप्रबंधक सुशील काबरा, उपमहाप्रबंधक एस. एल. राव आंतरिक वित्तीय सलाहकार एवं बी. पी. सिंह सहायक महाप्रबंधक (प्रचालन) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।