सराड़ा के लौटे 40 यात्री
ऋषिकेश के ट्रेवल्स़ मालिक ने लिए एक दिन के 96 हजार रुपए
Udaipur. उत्तराखंड में हुई त्रासदी के पीडि़तों की सहायतार्थ लोग सदभावना के नाते हरसंभव सहायता कर रहे हैं। बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉ. सैयदना बुरहानुद्दीन ने जहां उत्तराखंड के पीडि़तों की सहायतार्थ 14.21 करोड़ रुपए का चेक भेंट किया वहीं उदयपुर से महावीर युवा मंच ने एक लाख रुपए भेंट किए। सराड़ा निवासी उत्तराखंड गए करीब 40 तीर्थयात्री यहां लौटे।
उदयपुर शिया दाउदी बोहरा जमात के मीडिया प्रभारी अली कौसर ने बताया कि डॅा. सैयदना ने आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य में आगे आकर पीडि़तों की मदद करें। डॅा. सैयदना के इस मानवता भरे कदम की केन्द्रीय गृह मंत्रालय व उत्तराखंड़ के समाज कल्याण विभाग ने न केवल सराहना की वरन् डॅा. सैय्यदना साहब का शुक्रिया भी अदा किया ओर उनकी लम्बी उम्रदराजी की कामना की।
महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर ने बताया कि मंच द्वारा उत्तराखण्ड त्रासदी के पीड़ितों की सहायतार्थ विभिन्न दानदाताओं से एकत्रित राशि एक लाख रूपए का चेक प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु जिला कलक्टंर विकास एस. भाले को भेंट किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, महामंत्री महेश कोठारी राजेश जैन, ओम पोरवाल, नीरज सिंघवी, बसन्त खिमावत आदि उपस्थित थे।
उत्तराखण्ड यात्रा पर गए सराड़ा के 40 तीर्थयात्री सदी की भीषण त्रासदी और मौत के मंजर की आंखों से देख विभिन्न संकटों व बाधाओं से जूझते हुए आज उदयपुर पहुंचे, जिनका यहां स्वागत किया गया। इन तीर्थ यात्रियों को रेती स्टेण्ड स्थित किसान भवन में विश्राम हेतु रोका गया। यहां भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने कुशलक्षेम पूछी। बातचीत में एक प्रसंग ऐसा भी आया कि ऋषिकेश के भवानी ट्रेवल्स के मालिक विमल पांडे ने एक दिन का किराया 96 हजार रुपए लेकर मानवता को शर्मसार किया। यहां से उन्हें सराड़ा प्रस्थायन कराया गया।