वल्लभनगर में 61 मिमी वर्षा
Udaipur. एक बार फिर शुक्रवार को शहर में खंड वर्षा के साथ रिमझिम का दौर रहा। सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट पर कुछ क्षण के लिए बारिश के तेज छींटे पडे़, उस समय फतहपुरा पर बिल्कुल सूखा था।
रिमझिम से हालांकि मौसम में ठंडक छा गई लेकिन लोगों का मन नहीं भरा। मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से राहत भी मिली लेकिन छाई घनी काली घटाओं से तेज बारिश की आस लगाए लोगों को निराशा ही हुई।
जल संसाधन विभाग के वर्षामापक केन्द्रों पर दर्ज वर्षा में जिले के बागोलिया में 60, उदयपुर शहर व डाया में 5-5, सलूम्बर, नाई व जयसमन्द में 10-10, केजड़ में 17, सोम पिकअप वियर में 21, सोमकागदर में 17, ऋषभदेव में 19, सेमारी में 16, खेरवाडा़ व बावलवाडा़ में 7-7, कोटडा़ में 28, ओगणा में 31, झाडो़ल में 20, देवास (गोराणा) में 11, गोगुन्दा व मदार बडा़ में 22-22, स्वरूपसागर में 8 तथा उदयसागर में 13 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।