प्रमाण पत्र बनवाने को भटकते अभिभावक
व्यर्थ बहते पानी को रोकने की गुहार करते नागरिक
Udaipur. एक ओर जहां स्कूलों में मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र के लिए अभिभावक दिन भर तहसील कार्यालय में पटवारी व तहसीलदार के अभाव में भटकते रहे वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग में लोग क्षतिग्रस्त लाइन व पानी व्यर्थ बहने को लेकर पहुंच गए और प्रदर्शन किया।
स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। अभिभावक जब तहसील कार्यालय में पहुंचे तो वहां सिर्फ लोगों की भीड़ ही थी लेकिन उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब देने वाला तक मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार दो दिन से तहसीलदार नहीं आए और न ही पटवारी मिला। उधर पीडि़त लोग जब उप तहसीलदार से मिले तो उन्होंने बड़ा रूखा सा जवाब दिया कि मैं नहीं बनाता हूं। बाहर पता करो।
उधर गुलाबबाग स्थित जलदाय विभाग में वार्ड पांच के लोग पहुंचे और क्षतिग्रस्त पाइप लाइन व व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही अधिकारियों का घेराव किया। वहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की। वहां दिए ज्ञापन में बताया गया कि गडि़या देवरा में सीवरेज लाइन से गुजरने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। विभाग को कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई निराकरण नहीं हुआ।